- Advertisement -
हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। चंबा- भरमौर मार्ग पर एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि दो घायल है। ये हादसा गैहरा से करीब 1किलोमीटर आगे छो नाला के पास हुआ है। यहां पर एक बोलेरो( एचपी-01एस1692) सड़क से करीब 100 मीटर नीचे रावी नदी में गिर गई है। गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल है। घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
मृतकों की पहचान दिलीप पुत्र चेतराम निवासी पनेश, शिमला व राजकुमार निवासी बनीखेत के रूप में हुई है तथा परवेश शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा निवासी ढली शिमला व फौजा राम निवासी गांव सिंधुआ जिला चंबा घायल है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
- Advertisement -