-
Advertisement
करसोग में दो सड़क हादसेः खाई में कार गिरने से एक की गई जान, एक गंभीर
वीरेंद्र कुमार/करसोग। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के करसोग (Karsog) में दो सड़क हादसे (Road Accident) के मामले सामने आए हैं। पहले हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है और एक गंभीर घायल (Seriously Injured) है। वहीं, दूसरे मामले में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं हैं।
देर रात दो सड़क हादसे
जानकारी के अनुसार, करसोग में रविवार देर रात दो अलग-अलग जगह सड़क हादसा हुए हैं। देर रात सुरसी बख्रुण्डा सड़क मार्ग पर एक कार न. (एचपी 30ए 6635) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है और एक गंभीर घायल हो गया है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल करसोग से IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान, 25 वर्षीय पुष्प राज (निवासी बखरुंडा) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में मनोज कुमार घायल हो गया। मामले की जानकारी डीएसपी साई दत्तात्रेय वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े:पठानकोट के पास सड़क हादसे में नूरपुर की डॉक्टर का निधन, महिला मित्र की हालत नाजुक
ठोगी के पास पलटा टेंपो
उधर, दूसरे मामले में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर देर रात ठोगी से एक मोड़ आगे टेंपो (Tempo) पलट कर निचली तरफ तत्तापानी सलापड़ सड़क पर गिर गया। हालांकि, इस हादसे में कोई चोटिल नहीं है। मिली सूचना के अनुसार, टेंपो देर रात करसोग की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।