- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला (Mandi district) में आग ने जमकर तांडव मचाया। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवाथाना के गांव कांडी कलवाड़ा में एक दो मंजिला मकान (Two storey house) जिसमें 9 कमरे थे पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस आगजनी में पीड़ित परिवार को करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि दो भाईयों के स्लेटपोश मकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। उपमंडल थुनाग के अंतर्गत उपतहसील बागाचनौगी के गांव कांडी-कलवाड़ा के 2 भाइयों गुमान सिंह और फतेह सिंह पुत्र भाग सिंह के मकान में अचानक से आग (Fire) लग गई। इस घटना में जानी तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों भाइयों का 2 मंजिला 9 कमरों का पूरा मकान तबाह हो चुका है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि गांव कांडी-कलवाड़ा में एक मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में जानी तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रभावितों के हुए नुकसान को लेकर मौके पर राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
mandi-fire-News
वहीं जिला के बल्ह (Ballh) के गागल में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान (readymade clothes shop) जलकर राख हो गई। इस आगजनी में दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। यह आगजनी गागल कस्बे में हुई है। यहां दिव्यांश रेडीमेड गारमेंट के नाम से लाल सिंह पुत्र मस्तराम दुकान करता था। जिसमें वह रेडीमेड कपड़ों, कॉस्मैटिक्स कंप्यूटर प्रिंटर एवं मोबाइल एसेसरीज का कार्य करता था। बीती रात दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना उसे सुबह पड़ोसियों ने दी। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। सूचना देने पर पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है। आग लगने के कारणों का कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी प्राथमिक जांच में दुकान में शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -