- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में सड़क किनारे पार्क एक बड़ा डंपर अपने आप ही चल पड़ा। इस डंपर (Dumper) ने साथ लगते होटल की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा। जिसके बाद यह डंपर साथ लगते नाले में लुढ़क गया। हादसा चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कांगू में हुआ है। यहां फोरलेन निर्माण कार्य की सामग्री से लदा सड़क किनारे पार्क एक 10 टायर वाला डंपर बिना ड्राइवर के चलते हुए साथ लगते होटल (Hotel) के एक हिस्से को अपनी जद में लेने के बाद साथ लगते नाले की तरफ लुढक गया। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण कार्य मे लगी निर्माण कंपनी का एक निर्माण सामग्री से लोड बड़ा डंपर शाम को ड्राइवर द्वारा सड़क किनारे पार्क किया। इस दौरान चालक साथी से बात करने के लिए डंपर से उतरा। इसी दौरान एकाएक डंपर बिना ड्राइवर (Without Driver) के ही चलने लगा और मोड़ पर स्थित चाय होटल के भाग को अपनी जद में लेते हुए सड़क के साथ लगते नाले में लुढ़क गया। हादसे की जोरदार आवाज सुनते हुए होटल व नाले के साथ वर्षा शालिका में मौजूद लोग बाहर निकले तो पाया कि डंपर नाले में लुढ़क गया है और चाय होटल के एक भाग को भारी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस घटना में होटल मालिक राजू को 50 हज़ार के करीब नुकसान हुआ है।
- Advertisement -