-
Advertisement
भूंतर एयरपोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे
कुल्लू। भूंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport ) के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भूंतर एयरपोर्ट के नाम से नौकरी (Job) का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। इसी को लेकर भूंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने सात अक्तूबर 2021 में पुलिस थाना भूंतर में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि किसी शातिर ने भूंतर एयरपोर्ट के नाम से नौकरी का झांसा देने व ठगी करने के लिए एक फर्जी वेबसाइट (Website) बनाई है और जिसका भूंतर एयरपोर्ट से कोई वास्ता नहीं है। नौकरी के नाम से कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस पर भूंतर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया था ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कॉलेजों के निरीक्षण को पहुंचे दो अधिकारियों के पास मिले साढ़े 11 लाख, रिश्वत की आशंका
मामला टेक्नीकल होने पर मामले की जांच पुलिस थाना भूंतर के नए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सांख्यान ने खुद अपने हाथ में ली और बारीकी से अन्वेषण करते हुए आरोपियों की पहचान की, जिस पर पुलिस अधीक्षक (SP) कुल्लू द्वारा उक्त केस को सुलझाने व आरोपियो को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दिल्ली (Delhi) जाकर आरोपियों की तलाश करके फर्जी वेबसाइट तैयार करने वाले मुख्य आरोपी व उसके एक साथी को पश्चिमी दिल्ली के गांव रोजकरी से गिरफ्तार किया, जो दोनों आरोपियों को पुलिस टीम भूंतर लेकर आ गई है । आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से तीन लैपटाप, 2 मोबाइल, हॉट स्पाट व फर्जी स्टैंप भी कब्जा में ली गई है ।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page