- Advertisement -
ठियोग हमीरपुर। हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक दो साल के बच्चे (Two-year-old child ) और एक महिला की मौत हो गई। यह हादसे शिमला के ठियोग (Theog) और हमीरपुर जिला में हुए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला राजधानी शिमला (Shimla) के ठियोग-छैला सड़क पर गजेड़ी बाईपास पर हुआ है। इस हादसे में एक एक कार खाई में गिर गई। जिसके चलते दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर बाद हुआ। बताया जा रहा है कि ठियोग से शरगाल जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय कार में चालक सुरेश पत्नी रितु और बेटे वेदांश सवार थे जो कि अपने गांव जा रहे थे। हादसे में कार चालक सुरेश कुमार घायल (Injured) हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेश भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे। यह भी बताया जा रहा है कि सुरेश और उसकी पत्नी को शादी के 10 साल बाद बेटा हुआ था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा हादसा हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो से बाईपास मार्ग पर हुआ है। यहां एक गाड़ी ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार महिला (Woman) की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम को पेश आया। बताया जा रहा है कि दंपति स्कूटी पर सवार होकर भोटा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाइपास मार्ग पर अचानक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला की गिरकर मौत हो गईए जबकि व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -