-
Advertisement
Himachal के इस जिला में तीन तेंदुए की खालें बरामद, दो युवक गिरफ्तार
देहरा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में दो युवकों से तीन तेंदुए की खालें (leopard Skins) बरामद की गई हैं। मामला देहरा (Dehra) थाना के तहत कुंदलीहार में सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन तेंदुए की खालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख से अधिक है। दोनों आरोपी 29 और 34 साल के बताए जा रहे हैं और कांगड़ा जिला के मझीन क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal में यहां 65 किलो अफीम और 98 किलो नागछतरी के साथ तीन Arrest
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पुलिस ने कुंदलीहार में ज्वालामुखी की ओर जाने वाली सड़क पर नाका लगाया हुआ था। देर रात पुलिस ने देहरा की ओर आते बाइक (Bike) सवार को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार दो युवक वापस ज्वालामुखी (Jawalamukhi) की ओर भाग निकले। पुलिस ने इनका पीछा किया और थोड़ी देर बाद दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उसमें तीन तेंदुए की खालें बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि खालों पर गोली के निशान भी पाए गए हैं। डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्टए आर्म्स एक्ट तथा आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group