-
Advertisement
कार के डैशबोर्ड में था कुछ ऐसा कि पुलिस भी खा गई चक्कर
Crime News: ऊना। पुलिस थाना मैहतपुर के तहत भटोली में पुलिस (Police) ने कार सवार दो युवकों को चिट्टे (Chitta) संग काबू किया है। आरोपियों की पहचान तुषार चंद्र निवासी भोरंज जिला हमीरपुर व निखिल निवासी बल्ल, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मैहतपुर पुलिस की टीम सोमवार देर शाम को भटोली बैरियर पर गाडिय़ों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मारूति कार को पुलिस ने रोका और चालक से कागजात मांगे।
लिफाफे से 12.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ
चालक ने जैसे ही कागजात निकालने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड को खोला, तो डैशबोर्ड में कागजात के साथ एक पॉलीथीन का लिफाफा साथ बैठे व्यक्ति के पांव के पास गिरा। चेक करने पर लिफाफे से 12.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में कार चालक तुषार चंद्र निवासी हमीरपुर (Hamirpur) व साथी निखिल निवासी मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।