-
Advertisement
नाहन के कच्चा टैंक में भूस्खलन के मलबे से गिरा निर्माणाधीन मकान
नाहन। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) के जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक में बारिश के बीच एक निर्माणधीन मकान ढह गया है। इससे पीड़ित बलबीर सिंह को आठ लाख का नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई बारिश (Rain) के चलते कच्चा टैंक क्षेत्र में भूस्खलन से आया मलबा अचानक निर्माणाधीन मकान पर जा गिरा, जिससे पिल्लर पर खड़ा लेंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेंटर के साथ साथ पिल्लर भी ढह गए हैं। इसको लेकर प्रभावित परिवार ने इसकी सूचना प्रशासन व आपदा प्रबंधन (Disaster Management) को दे दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लिए भारी अगले कुछ दिन, DGP की लोगों से अपील
बलबीर सिंह ने बताया कि मकान के पिछले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन (Landslide) से आया मलबा उसके निर्माणधीन मकान पर आ गिरा, जिससे उसे लाखों की चपत लगी है। इसके साथ साथ क्षतिग्रस्त मकान के साथ अन्य घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की गुहार लगाई है। उधर, प्रशासन ने प्रभावित परिवार को आठ लाख रुपये का नुकसान आंका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…