-
Advertisement

Solan: लैंटल डालते UP के मजदूर का फिसला पैर, नीचे गिरने से गई जान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई है। यह मजदूर लैंटल डालने के लिए पैड़ (बांस की बड़ी सीढ़ी) पर चढ़ा हुआ था। मृतक मजदूर की पहचान बृजेश प्रसाद 39 वर्षीय गांव ककिलपट्टी, कुशीनगर यूपी (UP) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सोलन के वार्ड नंबर-13, क्लीन में ज्ञान चंद के मकान की लैंटल डालने की तैयारी चल रही थी। लैंटल डालने के लिए लेबर भी पहुंच गई थी। इस दौरान एक मजदूर (labourer) लैंटल डालने की तैयारी की लिए पैड़ पर चढ़ा। इस दौरान लेबर में 39 वर्षीया बृजेश प्रसाद पानी का गेलन लेकर पैड़ के सहारे शटरिंग पर चढ़ने लगा।
यह भी पढ़ें: Manali में ड्यूटी देने जा रहे पुलिस जवान की कार खाई में लुढ़की, मौके पर गई जान
पैड़ पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे आ गिरा और घायल हो गया। उसके साथी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बृजेश प्रसाद यूपी का रहने वाला था और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद एक हफ्ता पहले ही अपने गांव से काम के लिए सोलन आया था। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार वाले शव को ककिलपट्टी, कुशीनगर यूपी ले जा रहे हैं। वहीं, पर वह शव का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं।