-
Advertisement
एक महीने में बन जाएगा सोलंग नाला में वैली ब्रिज: गोविंद ठाकुर
कुल्लू । लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं आए इसलिए कुल्लू (Kullu) के सोलंग नाला (Solang Nala) में एक महीने के अंदर वैली ब्रिज (valley bridge) बना दिया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि ठेकेदार की ओर से जो लापरवाही बरती जा रही है, उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। यह बात मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि सोलंग नाला के दो बच्चे ब्यास नदी में बह गए हैं। यह बहुत ही दुख की बात है।
यह भी पढ़ें:मनाली के सोलंग में गुस्साए ग्रामीणों ने बीच नदी झूला पुल पर बंधक बनाए PWD के कर्मचारी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लोग इस दुख की घड़ी में केवल राजनीति ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन 2010 में इस पुल को अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला था। इसके लिए 2014 में मंजूरी मिली। वहीं 2016 में इसका काम शुरू हुआ। इस पुल को बनाने के लिए पर्याप्त धन भी ठेकेदार को दिया गया मगर वह लापरवाही से इसे बना नहीं सका।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान एक साथ 8 पुल लेफ्ट बैंक और 9वां पुल सोलंग नाला का शुरू किया था| इन 9 पुलों में से 6 पुल बनकर तैयार हो गए हैं और तीन पुल ऐसे हैं जो अभी तक तैयार नहीं हुए हैं| उनमें से सोलंग नाला, जगतसुख और छाकी का पुल (bridge of jagatsukh and chhaki) है| गोविंद ठाकुर ने कहा कि इन पुलों का अभी तक न बनाना ठेकेदार की लापरवाही है, क्योंकि इन तीन पुलों का कार्य एक ही ठेकेदार के पास है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार को 20 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगाई गई है| उसके पश्चात भी ठेकेदार कार्य को तीव्र गति नहीं दे रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group