-
Advertisement
विक्की-कैटरीना को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
हाल ही में बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-बीच सड़क पर भड़क गए अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही वीडियो
बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से आदित्य राजपूत नाम का एक शख्स कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था। इतना ही नहीं विक्की कौशल ने उस शख्स को समझाने की कोशिश भी की थी। इसके बावजूद शख्स ने स्टॉक करना नहीं छोड़ा, जिसके बाद विक्की कौशल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से लगातार कई सितारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें ये लिखा गया था कि तुम्हारा भी हाल मूसेवाला की तरह कर देंगे।