-
Advertisement
प्लेन को धक्का लगाते लोगों का वीडियो वायरल, आप भी देखें यहां
सर्दियों में अकसर आपने गाड़ी स्टार्ट न होने की दिक्कत झेलते ड्राइवरों को देखा होगा। कई बार पुरानी गाड़ियों (Old Vahicals) में भी यह समस्या होती है। गाड़ी स्टार्ट करने के लिए कई बार ड्राइवर (Drivers) गाड़ी को धक्का लगवाते हैं और कुछ दूरी के बाद गाड़ी भी स्टार्ट हो जाती है। दूसरी ओर कई बार बीच रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है तो जाहिर सी बात है आप अपनी गाड़ी को धक्का मारकर साइड करेंगे या फिर मैकेनिक (Mechanic) के पास ले जाएंगे। यूं तो आपने दोपहिए और चार पहिया गाड़ियों को धक्का लगाते हुए बहुत देखा होगा, लेकिन अब हम आपको जो वीडियो (Video) दिखाने जा रहे हैं, उसमें कोई छोटी-बड़ी गाड़ी नहीं, बल्कि एक प्लेन को धक्का मारते लोग नजर आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media ) पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें लोग प्लेन (Plane) को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह मजेदार वीडियो नेपाल (Nepal) के बाजुरा एयरपोर्ट का है।
यह भी पढ़ें: शख्स ने बुजुर्ग महिला के साथ किया प्रैंक, कुत्ते ने ऐसा सिखाया सबक
सायद हाम्राे नेपालमा मात्र होला ! pic.twitter.com/fu5AXTCSsw
— Samrat (@PLA_samrat) December 1, 2021
जहां तारा एयरलाइंस (Tara Airlines) के एक छोटे विमान ने एयरपोर्ट के रनवे पर अचानक विमान के लैंडिंग गियर का एक टायर के पंचर हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक प्लेन को रनवे से हटाने के लिए धक्का दे रहे हैं। दरअसल, जब तक यह विमान एयरपोर्ट (Airport) पर खड़ा रहता है और पार्किंग तक नहीं पहुंचाया जाता, तब तक कोई दूसरा विमान रनवे पर लैंड नहीं कर पाएगा, जबकि दूसरे विमान लैंडिंग के लिए तैयार था। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की मदद से रनवे पर खड़े विमान को हटाने का फैसला किया, ताकि रास्ता क्लियर हो सके। आखिरी में लोग इस विमान को रनवे से सफलतापूर्वक हटा देते हैं, जिसके बाद रनवे खाली हो जाता है और लैंडिंग का इंतजार कर रहे विमान को लैंडिंग की परमिशन दे दी जाती है। कुछ ही देर में खराब विमान का पंक्चर टायर भी बदल दिया गया। इस वीडियो को फेसबुक पर एक शख्स ने शेयर की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…