-
Advertisement

भारतमाला परियोजना में हिमाचल की नौ सड़कों को शामिल करने की रिक्वेस्ट
नई दिल्ली। हिमाचल की सुख सरकार में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय (Alka Upadhyay, Secretary, Ministry of Road Transport and Highways) से मिलकर हिमाचल की नौ सड़कों को भारतमाला परियोजना (Bharatmala project) में शामिल करने की रिक्एवस्ट की है। इन नौ सडको की लंबाई 1254 किलोमीटर र्है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर ज्वालामुखी-देहरा-ज्वाली-राजा-का-तालाब-जसूर तक 90 किलोमीटर का भाग, द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-चंबा-कोटी-तीसा-किलाड़ तक 271 किलोमीटर सड़क शामिल है। इस सड़क पर 2 सुरंग बनाने का प्रावधान किया गया है जिससे पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्र को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगते संसारी नाला को तांदी से भी जोड़ा जाएगा।
शिमला-ढली-तत्तापानी भी इसमें है शामिल
इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 705 पर छैला सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 907 का छैला-सैंज-ओच्छघाट-सराहन तक का 108 किलोमीटर लम्बा भाग, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर 260 किमी लंबी शिमला (ढली)-तत्तापानी-चैलचौक-जंजैहली-छतरी-रानाबाग-नागन सड़क सुरंग सहित तथा डडौर-नेरचौक तक सम्पर्क, राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर 102 किलोमीटर लंबा शिमला (तारादेवी) कुनिहार-रामशहर-नालागढ़-धारोवाला-घनौली भाग, राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर 172 किलोमीटर लंबी तांदी से संसारी नाला सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 21 का घटासनी-शिल्ह-बुधाणी-भुभुजोत-कुल्लू 52 किलोमीटर लंबा भाग, राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सनोरा-राजगढ़-नौहराधार-हरिपुरधार-रोहनाट-जमाली तक 114 किलोमीटर भाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग कलूर 03 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर धनेटा-बड़सर-शाहतलाई-बरठीं-निहारी तक सड़क का 85 किलोमीटर लम्बा भाग शामिल है।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
विक्रमादित्य ने कहा कि इससे ना केवल पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में सड़क संपर्क और मजबूत होगा। लोक निर्माण मंत्री ने 108.33 करोड़ रुपये की लागत से टिक्कर-जरोल गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी सड़क, स्वां नदी पर 560 मीटर लंबे पुल तथा ऊना जिला में 50.60 करोड़ रुपये लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग 503 तक पंडोआ से त्यूड़ी सड़क के विस्तार कार्य के लिए सीआईआरएफ के अन्तर्गत सहायता का अनुरोध किया।
उन्होंने प्रदेश की विभिन्न सड़कों की स्थिति एवं प्रगति के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
गिरिराज सिंह से भी भेंट की
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने इसके साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Union Rural Development and Panchayati Raj Minister Giriraj Singh) से भी भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश ने केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के तहत 2813 करोड़ रुपए की लागत की 2565 किलोमीटर लम्बी 242 सड़कों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रेषित की है। उन्होंने इन सड़कों के निर्माण कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का आग्रह किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के तहत 3125 किलोमीटर सड़क निर्माण लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें बैच एक के तहत गत वित्तीय वर्ष के दौरान 440 किलोमीटर सड़कों के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के माध्यम से राज्य में ग्रामीण सड़क सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।