-
Advertisement
मैं वचन देता हूं ताउम्र वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर चलूंगा : विक्रमादित्य सिंह
शिमला। हिमाचल के छह बार सीएम रह चुके वीरभद्र सिंह आज पंचतत्व में विलीन (Virbhadra Singh Funeral) हो गए। वीरभद्र सिंह के निधन के बाद आज पहली बार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने वीरभद्र सिंह द्वारा दिखाए गए रास्ते पर ताउम्र चलने की बात कही। रानी बाग स्थित मोक्ष धाम श्मशान घाट में अपने पिता को मुखाग्नि देने के बाद विक्रमादित्य (Vikramaditya) ने कहा कि उनके जो सिद्धांत थे, उनकी जो सोच हिमाचल प्रदेश के लिए थी, उन्होंने जो सबसे बड़ा काम किया वो हिमाचल को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए हिमाचल के “राजा” वीरभद्र सिंह, जयराम सहित हजारों ने दी अंतिम विदाई
विक्रमादित्य ने कहा कि एक ना एक दिन सबको ये संसार छोड़ कर जाना है। मैं तो उनका पुत्र हूं आजीवन उनके दिखाए रास्ते पर चलूंगा, मगर मुझे विश्वास है कि हमारे साथ साथ सैकड़ों ऐसे लोग प्रदेश के होंगे जो उनकी सोच को उनके विचारों को अपनाते हुए हिमाचल प्रदेश को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए काम करेंगे। बकौल विक्रमादित्य, वीरभद्र सिंह का देवी-देवताओं के प्रति अटूट विश्वास था। उन्होंने कि सैंकड़ों मंदिरों का उन्होंने पुनर्निर्माण करवाया।
यह भी पढ़ें: अनंत यात्रा पर निकले हिमाचल के हरदिल अजीज नेता, अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा हुजूम
विक्रमादित्य ने कहा कि मेरे जीवन में एकमात्र लक्ष्य है कि हम वीरभद्र सिंह दिखाई रास्ते पर आगे चलेंगे। उसमें बहुत से कठिनाई आएगी बहुत से उतार चढ़ाव आएंगे, लेकिन मैं वचन देता हूं मैं उनके दिखाए रास्ते पर ताउम्र चलूंगा और उनकी सोच को हिमाचल प्रदेश में लागू करने का हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group