-
Advertisement
हिमाचल: कांग्रेस की जीत पर विक्रमादित्य का BJP पर तंज, डबल इंजन के नाम से ठग रही थी सरकार
शिमला। प्रदेश में उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंडी संसदीय क्षेत्र और पूरे प्रदेश की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता पढ़ी लिखी और समझदार है। मंडी यहां की जनता की है, यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) जनता को डबल इंजन के नाम से जनता को ठगती आई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महंगाई का असर, हमीरपुर में मनाई जाएगी फीकी दिवाली
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्रों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है और सड़कों की हालत भी खस्ता है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार में भी हवाई जहाज से ही जाते थे जिस कारण उन्हें सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी ने जनता को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश की है। हालांकि महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा था, जिसे कांग्रेस ने जनता के बीच लाया। उन्होंने कहा कि तेल, पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ती ही जा रही हैं। गैस सिलेंडर के दाम 1000 तक पहुंच गए हैं लेकिन बीजेपी ने इन मुद्दों को जनता से दूर रखा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group