- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव (By Election) की सरगर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में जम कर जुबानी हमले किए जा रहे हैं। कई बार नेताओं की जुबान से विवादित बयान भी निकल रहे हैं। इस बार द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर (BJP MLA Jawahar Thakur) ने विवादित बयान दिया है।
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां व प्रतिभा सिंह पर किए गए विवादित टिप्पणी पर जवाबी हमला बोला है। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह हैं बीजेपी के विधायक जवाहर ठाकुर, जिनके संस्कार और मानसिकता नारी विरोध से ग्रस्त हैं। सीएम जयराम ठाकुर की उपस्थिति में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग और सीएम का मौन रहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा कि जो दर्द हमारे परिवार को हैं, वह हम ही जानते हैं, पर महिलाओं और बेरोजगार युवाओं का दर्द भी कुछ कम नहीं हैं, जिन्हें महंगाई की मार झेलनी पड़ रही हैं, जिनके लिए प्रतिभा सिंह मैदान में उतरी हैं।”
बता दें कि द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने अपने क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में हर परिवार ऐसा ही करता है, लेकिन राज परिवार में पता नहीं कौन सी परंपराएं हैं। जवाहर ठाकुर के इस बयान का एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग भाषण के क्लिप वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की जमकर खिल्ली भी उड़ा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने बीजेपी नेताओं को महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता वाला बताते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग उठाई है।
- Advertisement -