-
Advertisement
अपनी ही पंचायत के खिलाफ डीसी दरबार पहुंचे बसाल के लोग, आखिर क्या है माजरा
Basal Villagers met DC Una: ऊना जिला मुख्यालय की समीपवर्ती ग्राम पंचायत बसाल के ग्रामीण सोमवार को अपनी ही पंचायत के खिलाफ डीसी कार्यालय(DC Office) पहुंच गए। दरअसल ग्रामीणों ने पंचायत पर उन्हें धोखे में रखकर एक साथ चार-चार क्रशर उद्योगों को एनओसी ( NOC) देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुई ग्राम सभा की बैठक के दौरान ग्रामीणों को डस्टबिन बताकर कोरम पूरा करवा लिया गया जबकि क्रशर उद्योगों को एनओसी देने के संबंध में किसी भी ग्रामीण से कोई चर्चा नहीं की गई। उनका आरोप है कि इसी पंचायत में पहले ही तीन क्रशर उद्योग(Crusher Industries) चल रहे हैं। और अब एक बार फिर चार क्रशर उद्योग लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य के साथ पूरी तरह खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यह एनओसी रद्द नहीं की तो ग्रामीणों को सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसमें फिर उनके साथ गांव की महिलाएं और बच्चे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण
उन्होंने कहा कि इसी पंचायत में पहले से तीन क्रशर उद्योग चल रहे हैं। जिनके कारण ग्रामीणों को पहले ही धूल मिट्टी और कई ऐसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन अब चार और ऐसे ही उद्योग लगने से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एनओसी को रद्द (Cancellation of NOC) नहीं किया तो ग्रामीणों को अपने परिवारों को साथ लेकर सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में ग्राम पंचायत के क्षेत्र में एक भी क्रशर उद्योग और बर्दाश्त नहीं कर सकते।
ग्राम पंचायत से रिकार्ड तलब करेंगे
डीसी जतिन लाल ने ग्रामीणों को इस मामले पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्राम पंचायत से भी रिकार्ड तलब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा जा रहा है ताकि इसकी रिपोर्ट जल्द प्रेषित की जा सके। साथ ही इस मामले पर उचित करवाई थी अमल में लाई जा सके।
सुनैना जसवाल