-
Advertisement

पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के मतदान के दौरान हिंसा,TMC MLAकी कोरोना से मौत
पश्चिम बंगाल में (Fifth phase of Voting)पांचवे चरण के मतदान के दौरान हिंसा (Violence) के बीच बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है। इस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। उत्तर परगना और पूर्वी बर्दवान में चुनाव हिंसा के दौरान बीजेपी के दो एजेंट का सिर फोड दिया गया। इसी बीच 24 परगना के कमरहटृटी से बीजेपी (BJP) के पोलिंग एजेंट की मौत हो गई। आज पांचवे चरण के मतदान में सीएम ममता बनर्जी के छह कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- वीकेंड कर्फ्यू पर चलेगी Delhi Metro, सफर करने के लिए कौन-कौन होगा पात्र पढ़े ये रपट
मतदान सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम साढे छह बजे तक चलेगा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। सभी सीटों की मतगणना दो मई को होगी। इसी बीच पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मुराराई से तणमूल कांग्रेस ( Trinamool Congres MLA) के विधायक अब्दुर रहमान लिटन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।