- Advertisement -
सोशल मीडिया पर कई पर्वतारोही की पहाड़ चढ़ने की वीडियोज वायरल होती रहती हैं। पर्वतारोही को पहाड़ चढ़ने के लिए कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक पर्वतारोही के सामने से मौत गुजरी है। इस वीडियो को फ्लाइंग किस ऑफ डेथ (Flying Kiss of Death) के नाम से जाना जा रहा है।
वायरल वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) के स्पांटिक (Spantik) की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के स्पांटिक में कुछ पर्वतारोही 7,000 फुट की ऊंचाई वाले पहाड़ पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान वह एक विशालकाय चट्टान के नीचे टेंट लगाकर आराम करने लगे तभी ऊंचाई से कुछ बड़े चट्टान के हिस्से गिरने अचानक लगे। इसी बीच एक बड़ा चट्टान टेंट के किनारे से होते हुए गय, जहां पर की दो शख्स मौजूद थे, जिसमें एक चट्टान को आता देख तुरंत वहां से भाग गया, जबकि दूसरे शख्स के बिलकुल मुंह के करीब से वह चट्टान गुजरा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अगर वह शख्स एक कदम भी आगे जाता तो चट्टान के रास्ते में आने से उसकी मौत हो सकती थी। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @itshimalayas के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 29,432 व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं।
- Advertisement -