-
Advertisement
कभी नहीं देखे होंगे ऐसे कपड़े, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
आजकल फैशन में काफी बदलाव आ गया है। लोग एक-दूसरे से अलग दिखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। वहीं, कुछ लोग इसी चक्कर में अजीबो-गरीब चीजें कर देते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक रैंप शो (RAmp Show) की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रैंप पर मॉडल्स अजीब से कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस गांव में समुद्र के बीच हैं लोगों के घर, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कहीं पर एक रैंप शो चल रहा है और वहां काफी सारे लोग मौजूद हैं। इसी बीच वहां एक मॉडल पीले रंग का गुब्बारा पहने हुए आता है, बाद में ये गुब्बारा ड्रेस बन जाता है। इसके बाद एक मॉडल लाल रंग का गुब्बारा पहने आती है, जो देखते-देखते ही ड्रेस बन जाता है। फिर आखिर में एक और मॉडल पर्पल रंग का गुब्बारा पहने हुए नजर आ रही है और ये गुब्बार भी फिर ड्रेस बन जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां मौजूद लोग इन मॉडल्स की तस्वीरें व वीडियो अपने फोन में कैप्चर कर रहे हैं। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब की है और कहां की है। फिलहाल, लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि ये फैशन वाकई काफी अजीब है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @hepgul5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब 558 हजार व्यूज और 18 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये कैसा अजीब फैशन है। जबकि, एक अन्य ने लिखा फैशन के साथ क्या चल रहा है। ये लोग कहां रह रहे हैं। बेहद पागल।