-
Advertisement
अर्की पहुंचे Virbhadra, बोले- पंचायत के साथ ही विस चुनाव में भी जीत हासिल करेगी #Congress
दयाराम कश्यप/सोलन। प्रदेश के पूर्व सीएम व अर्की (Arki) के विधायक वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। अर्की कांग्रेस द्वारा जिला परिषद व पंचायत चुनाव में उतरे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनकी हौंसला अफजाई करने के लिए वीरभद्र सिंह खासतौर पर पहुंचे थे। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पूरी तरह से मजबूत है और इन पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के साथ विधानसभा के चुनाव में भी भारी जीत हासिल करेगी। आज प्रदेश के पूर्व सीएम व अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह कुठाड़ से शिमला (Shimla) जाते हुए कुछ समय के लिए अर्की के एक होटल में रुके।
यह भी पढ़ें: राठौर के निशाने पर HPU में नियुक्तियां, धांधली का जड़ा आरोप- आंदोलन को चेताया
वीरभद्र के अर्की पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी उनके साथ थे। साथ में अर्की कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी (Candidate) भी उपस्थित रहे। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने प्रदेश वासियों सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामना दी। उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की इन चुनावों में जीत की भी कामना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और कांग्रेस इन पंचायत चुनाव के साथ साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में भी भारी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी होकर उभरेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page