-
Advertisement
Petrol Pump मशीन के बगल में ही आग जलाकर सेक रहे हाथ,Video देख यमराज भी आने से डरे
Petrol Pump Viral Video : क्रिसमस आ गया है,बर्फबारी (Snowfall) का इंतजार भी खत्म हो चुका है,ठंड बेहद बुरी तरह से सता रही है। इसके चलते ही हर कोई आग के सामने बैठना चाहता है। लेकिन यहां तो मसला ही दूसरा है। आग भी ऐसी जगह बैठकर सेंक रहे हैं,यहां आने से यमराज (Yamraj) भी डरेंगे। वीडियो देखकर तो हर कोई सकते में हैं,भाई मसला ही ऐसा है,आग सेकने के लिए ऐसी जगह ढूंढी हैं बंदो ने कि सोचकर भी डर लगने लगेगा। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर वहीं के कर्मचारी डीजल की डिस्पेंसिंग मशीन (Diesel Dispensing Machine) के सामने आग जलाकर बैठे हैं। अब आप इसे क्या कहेंगे।
Pura Highway samaj Dara hua hai 💀📈 pic.twitter.com/y38sB1lWGw
— Ankit (@terakyalenadena) December 23, 2024
अब बात करते है, इसी वीडियो (Video) की जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डीजल की डिस्पेंसिंग मशीन के ठीक सामने आग जलाकर कुछ लोग हाथ सेक (Warming Hands) रहे हैं। हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है कि ये वीडियो कहां का है। इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं है कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump)में तेल भी है या नहीं। लेकिन वीडियो तो जमकर वायरल हो रहा है। मसला ही कुछ ऐसा जो है।
पेट्रोल पंप की सभी लाइटें बुझी हुई दिख रही
वीडियो क्लिप (Video Clip) में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप की सभी लाइटें बुझी हुई हैं, लेकिन आग सेकने वाले बेखौफ दिख रहे हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। जैसा कि एक ने लिखा,आग लगे बस्ती में,थारा भाई मस्ती में। अन्य ने लिखा,खुद भी जाएंगे दूसरे को भी ले जाएंगे।
-पंकज शर्मा
