- Advertisement -
कौन नहीं चाहता कि उसके बाले सुंदर, काले और आकर्षक हों। वास्तव में सुंदर बाल ही सुंदरता है। मगर धूल, मिट्टी प्रदूषण की वजह से बाल जल्दी खराब हो जाते हैं। कई लोगों को अपने बालों से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसके लिए महंगे से महंगे केमिकल युक्त (Chemically) हेयर केयर प्रॉडक्ट्स और विभिन्न प्रकार के शैंपू(Shampoo) का प्रयोग करते हैं। मगर वालों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्राकृतिक विधियां भी हैं। आज आपको हम मुल्तानी मिट्टी से बालों को आकर्षक बनाने का तरीका बता रहे हैं। मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।
यदि आपके बाल कर्ल हैं तो मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) से इनको सीधा किया जा सकता है। इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी से अपने बालों को धोना होगा। ऐसे करने से आपके कर्ल बाल अब सीधे होने लगेंगे। मगर आपके बाल बहुत ही ज्यादा घुंघराले हैं तो इनको सीधा करने के लिए कुछ वक्त लग सकता है। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों के बाल स्कैल्प ऑयली होते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी से बालों को धोना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प में अतिरिक्त ऑयल को कम करने में मदद करती है। वहीं मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने से बालों का चिपचिपापन भी कम होता है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से से स्कैल्प में ब्लड का सर्कुलेशन(Blood circulation) तेज होता है। इससे बालों के रो में रक्त प्रवाह बढ़ता और बाल पोषित होकर मजबूत हो जाते हैं।
- Advertisement -