-
Advertisement
HP Weather: पसीना निकालने वाली गर्मी के लिए हो जाएं तैयार- पढ़ें यह रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल (Himachal) में अब पसीना निकालती गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। मौसम साफ होने के साथ ही तापमान बढ़ने शुरू हो गया है। इस वक्त करीब आठ जिलों में तापमान 30 से 35 डिग्री अधिक पहुंच गया है। अब आगे भी तापमान के बढ़ने का अनुमान है। क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार 28 मई तक हिमाचल में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। हालांकि 22 से 24 मई तक लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू व मंडी के उपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। बारिश (Rain) व बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान है। इसके बाद उक्त क्षेत्रों में भी मौसम साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: HP Weather: पांच से 6 डिग्री गिरा पारा, आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज-जानिए
इस माह अब तक सामान्य से 7 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड
हिमाचल में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से तीन से चार डिग्री नीचे है। पिछले 24 घंटे में तापमान में एक दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊना जिला का सबसे अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सामान्य से नीचे है। केलांग का सबसे कम 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में केलांग में 10, रिकांगपिओ (Reckong Peo) में एक मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हिमाचल में एक मई से 22 मई तक सामान्य से सात फीसदी अधिक बारिश हुई है। अब तक 54 मिलीमीटर बारिश हुई है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। चंबा में 26 फीसदी, कांगड़ा में 42 फीसदी, किन्नौर में 20, कुल्लू में 18, मंडी में 101, शिमला में 94, सिरमौर में 188, सोलन में 185 व ऊना में दो फीसदी अधिक बारिश सामान्य के मुकाबले दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: HP Weather : हिमाचल में बर्फबारी, 23 मई तक सताएगा मौसम; अलर्ट जारी
विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14.5 और अधिकतम 23.6, सुंदरनगर (Sunder Nagar) का 16.3 और 32.2, भुंतर का 13.9 और 31.0, कल्पा का 5.6 और 18.4, धर्मशाला (Dharamshala) का 15.6 और 25.4, ऊना (Una) का 22.2 और 36.3, नाहन का 20.1 और 28.9, केलांग का 3.0 और 16.1, पालमपुर का 16.0 और 27.4, सोलन का 15.2 और 28.1, मनाली का 10.0 और 23.0, कांगड़ा का 17.6 और 31.6, मंडी का 16.0 और 32.1, बिलासपुर का 18.0 और 35.7, हमीरपुर का 17.6 और 34.9, चंबा (Chamba) का 14.2 और 30.5, डलहौजी का 12.3 और 17.8 व कुफरी का 12.3 और 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group