-
Advertisement
हिमाचल में 14 तक खराब रहेगा मौसम, पांच जिला में अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के पांच जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 12 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को शिमला और पालमपुर में बारिश हुई। चंबा के विकास खंड मैहला की पंचायत बलोठ के चट्टानें खिसकने से चार गांवों के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हालांकि इस हादसे में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, रविवार को केलांग में न्यूनतम तापमान 12.2, कल्पा 14.2, कुफरी 15.2, डलहौजी 16.0, शिमला 17.0, मनाली 17.8, पालमपुर 20.2, चंबा 21.5, धर्मशाला 20.6, सोलन 20.6, मंडी 21.0, भुंतर 21.2, सुंदरनगर 21.9, कांगड़ा 23.2, हमीरपुर 23.6, नाहन 23.9, बिलासपुर 24.5 और ऊना में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भुंतर में 33.2, बिलासपुर 32.5, हमीरपुर 32.2, सुंदरनगर 32.4, चंबा 31.1, कांगड़ा 31.1, नाहन 27.8, सोलन 27.5, धर्मशाला 25.4, डलहौजी 21.5, केलांग 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…