-
Advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता को कॉल कर मांगी मदद ! वायरल हो रहा ऑडियो
कोलकाता। कहने के लिए तो देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव (Election) चल रहे हैं, लेकिन सभी की नजरें पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में टिकी हुई हैं। आज असम के साथ-साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इस बीच एक ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) जमकर वायरल हो रही है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में किसकी आवाज है इसकी सत्यता नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मदद मांगने के लिए बीजेपी नेता को कॉल किया था।
यह भी पढ़ें: West Bengal में बवाल : पूर्वी मिदनापुर में मतदान केंद्र पर फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल
শুনুন নন্দীগ্রামের বিজেপি নেতা শ্রী প্রলয় পালের বক্তব্য। pic.twitter.com/Ya9dv38en5
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 27, 2021
बीजेपी (BJP) नेता प्रलय पाल ने दावा किया है कि नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को खुद अपनी सीट जीतने का भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने कॉल करके मुझसे मदद मांगी। आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) की ओर से नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अब उनके सहयोगी प्रलय पाल ने इस बाबत एक कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी उन्हें नंदीग्राम (Nandigram) सीट पर मदद करने के लिए कॉल की थी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल-असम में मतदान शुरू, पीएम मोदी-अमित शाह ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malaviya) ने भी इस मामले को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। अमित मालवीय ने कहा है कि दीदी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। आज सुबह ही बीजेपी नेता प्रलय पाल ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और उन्हें मदद मांगी। प्रलय पाल के मुताबिक नंदीग्राम सीट पर जीत के लिए ममता ने उन्हें कॉल किया था।। प्रलय पाल के मुताबिक ममता बनर्जी चाहती हैं कि मैं टीएमसी के लिए काम करूं और टीएमसी में लौट जाऊं, लेकिन मेरा सुवेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार से घनिष्ठ संबंध है।