-
Advertisement
ITI परीक्षा को लेकर क्या बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय- जाने
शिमला। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markandeya) ने कहा कि आईटीआई (ITI) की परीक्षा भारत सरकार करवाती है। कुछ छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाईं हैं। ऐसे में उन छात्रों के लगातार फोन आ रहे हैं। वह खुद फोन अटेंड करते हैं। उनकी कोशिश है कि छात्रों की परीक्षा टाइम पर हों और उनका एक साल बर्बाद ना हो। इसके लिए उन्होंने निदेशक को कह दिया है कि इन छात्रों की परीक्षा समय पर करवाईं जाएं। यहां मीडिया से बातचीत में मार्कंडेय ने कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक (Polytechnic) व इंजीनियर कॉलेजों में थ्योरी की परीक्षा तो ऑनलाइन ली जा सकती है। पर प्रैक्टिकल (Practical) के लिए छात्रों को संस्थान में आना ही पड़ेगा। इसमें भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना एसओपी का पूरी तरह से पालन हो।
यह भी पढ़ें: Double इम्तिहान: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच Himachal में 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं कल से
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि लाहुल स्पीति में मजदूर जो नेपाल, झारखंड व बाकी राज्य से आते हैं को आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट जरूरी होगा। अब तक टेस्ट में लाहुल 82 पॉजिटिव आ चुके हैं। यह मजदूर लद्दाख जा रहे थे और बारालाचा दर्रा बंद होने से रूके थे। उन्होंने कहा कि इसमें लाहुल का कोई भी व्यक्ति नहीं है। हर रोज 100 से 150 लोगों का आरटीपीसीआर किया जा रहा है। पांच माह से लाहुल स्पीति में कोविड (Covid) पॉजिटिव केस नहीं आया था। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में केस लाहुल ना पहंचे।