-
Advertisement

अब दो दिन बाद मैसेज को करें Delete For Everyone, WhatsApp में आ रहा यह नया फीचर
आपने अपने दोस्तों को कोई मैसेज (Messages) भेजा है और आप दो दिन बाद चाहते हैं कि यह मैसेज सभी से डिलीट हो जाए तो यह अब मुमकिन है। व्हाट्सएप (WhatsApp) जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच करने जा रहा है। व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर (Feature) पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स के पास किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन (Delete For Everyone) करने के लिए ज्यादा टाइम होगा। इस नए फीचर के तहत, अब व्हाट्सएप यूजर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी डिलीट फॉर एवरीवन कर सकेंगे। वर्तमान में किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने की टाइम लिमिट (Tine Limit) एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड है। यानी मैसेज डिलीवर होने के बाद अगर आप किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करना चाहते हैं, तो ऐसा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड से पहले करना होगा। अब जल्द ही इस टाइम लिमिट को बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:अब व्हाट्सएप में जल्द ऐड होगा नया फीचर, जानें क्यों हुआ ये बदलाव
मैसेज डिलीट करने के लिए मिलेगा ज्यादा समय
इस फीचर के तहत, अब यूजर्स के पास किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए ज्यादा समय होगा। रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रही है। इस अपडेट के बाद यूजर के पास व्हाट्सएप के किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने के लिए अढ़ाई दिन का समय होगा।
यह भी पढ़ें-फॉरेंसिक सबूत का काम करेगी ये ऐप, चोट का फोटो देख कार्रवाई करेगी पुलिस
व्हाट्सएप ने मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को साल 2018 में 7 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया था। पिछले साल नवंबर में, व्हाट्सएप इस टाइम लिमिट को कथित तौर पर 7 दिनों से ज्यादा समय तक बढ़ाने की प्लानिंग (Planning) कर रहा था, हालांकि उसने यह फैसला इसलिए वापस ले लिया, क्योंकि सात दिनों तक टाइम लिमिट को बढ़ाना अनुचित लग रहा था।
Download Gb watsapp.app