-
Advertisement
व्हाट्सएप में जल्द होगा बड़ा बदलाव, नहीं ले पाएंगे ऐसे मैसेज के स्क्रीनशॉट
दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर बहुत जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। व्हाट्सएप (Whatsapp) का नया अपडेट व्यू वन्स फीचर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अब व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:ITR फाइल करने वाले चेक करना चाहते हैं रिफंड स्टेटस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बता दें कि इस फीचर के आने के बाद व्यू वन्स इनेबल करके भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जाएगा। व्हाट्सएप ने कन्फर्म कर दिया है कि जल्द ही ये फीचर व्हाट्सएप पर रोलआउट होगा। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सएप का ये नया फीचर आने के बाद यूजर बेफिक्र होकर व्यू वन्स (View Once) फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा व्हाट्सएप द्वारा एक और नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया गया है। ये नया प्राइवेसी फीचर यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने की सुविधा देगा। ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने के ऑप्शन को व्हाट्सएप सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में दिए गए प्राइवेसी में जाकर एक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी इस नए फीचर को अगस्त के आखिर तक रोलआउट कर सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page