-
Advertisement
डब्ल्यूएचओ ने चेताया- अप्रत्याशित तरीके से फैल रहा है ओमिक्रॉन
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अप्रत्याशित तरीके से फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस ए घेब्रेयसस ने कहा कि कुल 77 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि कुछ देशों में इस वैरिएंट का पता लगाना अभी बाकी है। घेब्रेयसस ने कहा कि ओमिक्रॉन उस दर से फैल रहा है जो हमने किसी पिछले वैरिएंट के साथ नहीं देखी है। मुझे बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अकेले टीके किसी भी देश को इस संकट से बाहर नहीं निकाल पाएंगे। जरूरी है कि हम मास्क, डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन और हाथ की स्वच्छता का खास ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल के ये दो जिले हुए कोरोना फ्री, आज फिर दो की गई जान
उन्होंने कहा कि देशों के बीच कोविड -19 टीकाकरण की दरों में बहुत बड़ा अंतर है। डॉ ट्रेडोस ने कहा कि 41 देश अभी भी अपनी 10 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण नहीं कर पाए हैं। 98 देश 40 प्रतिशत तक नहीं पहुंचे हैं। हम एक ही देश में जनसंख्या समूहों के बीच महत्वपूर्ण असमानताओं को भी देखते हैं। भारत में, ओमिकॉन वैरिएंट का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। अब तक देश में ओमिक्रोन स्वरूप के कुल 41 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में नौ, कर्नाटक में तीन, गुजरात में चार, दिल्ली में दो जबकि आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला शामिल है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group