- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में बस किराया बढ़ने के साथ ही कोरोना (Corona) के मामले बढ़ गए, जिससे निजी बस ऑपरेटरों के हाथ खड़े हो गए हैं। इसके चलते आज से निजी बस ऑपरेटरों ने कई रूट पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। अब निजी बस ऑपरेटर सात तारीख को सीएम जयराम ठाकुर से ढलियारा में मिलने की बात कह रहे हैं। चूंकि, अब टैक्स में छूट ही एकमात्र रास्ता बचा है, अन्यथा बसे चलाना मुश्किल है। निजी ऑपरेटर राखी (Rakhi) तक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन राखी जैसे त्योहार पर भी बसें खर्चे नहीं निकाल पाई। इसलिए निजी बस ऑपरेटरों (Private bus operators) ने कुछ एक रूट पर बसें चलानी आज से बंद कर दी हैं।
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पराशर राजू का कहना है कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि कुछ रूट पर बसों का संचालन नहीं किया जा सकता, क्योंकि जेब से पैसे डालकर बसें नहीं चलाई जा सकती। उनका कहना है कि बसों का किराया बढ़ते ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सवारी पर विपरीत असर पड़ा है इसलिए घाटे में बस ऑपरेटर कब तक गाड़ी खींच पाएंगे। उनका कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मुलाकात कर टैक्स में छूट दिए जाने की बात करेंगे, ताकि कुछ भरपाई की जा सके।
- Advertisement -