-
Advertisement
किसी से उधार मांगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे निकाले PF अकाउंट से पैसे
कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को कई फाइनेंशियल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पैसों की कमी के चलते लोगों को कई जगह से उधार मांगना पड़ा। केंद्र सरकार ने कहा था कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) मेंबर कोविड-19 (Covid 19) से लड़ने के लिए ईपीएफ से एडवांस क्लेम कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे ये ईपीएफ क्लेम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अब ड्राइव करते वक्त नहीं आएगी नींद, कार में लगाएं ये डिवाइस
पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। इसके बाद फिर आपको रिक्वेस्ट फॉर एडवांस (कोविड-19) का चयन करके यूएएन दर्ज करके और गेट ओटीपी पर क्लिक करें। फिर ओटीपी सबमिट करके लॉगिन पर क्लिक करें और फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके ड्रॉप डाउन मेनू से ‘मेंबर आईडी’ को चुनकर फिर प्रोसीड फॉर क्लेम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एड्रेस डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
फिर ड्रॉप डाउन मेनू से फॉर्म 31 चुनें और अमाउंट ऑफ एडवांस रिक्वायर्ड भरें और चेक इमेज अपलोड करें। सारी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। चेक की इमेज एकदम क्लियर दिखाई देनी चाहिए। यह इमेज jpg या pdf में 00kb तक होनी चाहिए। डिक्लेर्शन बॉक्स पर चेक करें और सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें। फिर आधार ओटीपी आने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें। सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका कोविड-19 विड्रॉल फॉर्म जमा हो जाएगा।