- Advertisement -
हमीरपुर। पूरे प्रदेश में जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Woman Day) पर महिलाओं को सम्मानित किया गया, वहीं हिमाचल के ही एक विधानसभा क्षेत्र में इसी दिवस पर एक महिला की बेहरमी से पिटाई (Beating) की गई। अब यह पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है। मामला भी संगीन है, क्योंकि जिस घर में यह महिला काम करती थी, उस घर के लोगों ने उस पर चोरी (Theft) का आरोप लगाया है।
इसके विपरीत घर वालों ने मामला पुलिस (Police) में ना ले जाकर खुद ही उस महिला की लोहे के डंडे से पीट डाला और उसे अधमरा सा कर दिया। वैसे यह महिला एक या दो महीने से नहीं, पूरे तीन साल से उनके घर में घरेलू काम कर रही थी। बिना सच्चाई जानें उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली, क्योंकि परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) में कोई व्यक्ति चोरी करता हो पाया गया है। उसके बावजूद उस परिवार के सदस्यों ने, जिसमें महिलाएं-पुरुष सब शामिल थे, उसके साथ मारपीट की।
यही नहीं, उसे अधमरा करके छोड़ दिया। यदि उस महिला का बेटा (Son) बीच-बचाव करने वहां नहीं पहुंचता तो शायद इस अभागी पीड़ित महिला की मौत हो जाती। महिला की इस दुर्दशा पर पूरी पंचायत उस महिला के साथ है और न्याय की गुहार प्रदेश पुलिस से लगाई है। पीड़िता की मां शकुंतला देवी और बेटे अभिषेक ने चेतावनी (Warning) देते हुए कहा है कि अगर 48 घंटों के भीतर उस परिवार के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरी पंचायत के महिला मंडल थाना का घेराव करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी (Police Station Incharge) सतपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -