-
Advertisement
बिलासपुर : काम पर निकला पति पीछे से पत्नी ने लगा लिया फंदा
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में बरमाणा थाना के अंतर्गत एक गांव में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। विवाहिता की पहचान कृतिका (22) पत्नी पंकज कुमार निवासी गांव पलोग डाकघर जुखाला, तहसील सदर जिला बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह संभालेंगे राजगद्दीः राजतिलक के बाद होगा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार
कृतिका ने शनिवार सुबह अपने घर पर कमरे में पंखे के साथ दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कृतिका का पति कामधेनु दूध प्लांट में चालक है जो सुबह करीब 3 बजे अपने घर से हर रोज की तरह गाड़ी लेकर निकल गया था। पति के जाने के बाद ही उसने ये कदम उठाया। सुबह जब काफी देर वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि वो फंदे पर लटकी हुई थी। कृतिका की शादी को अभी 3 साल हुए हैं और उनका 6 माह का बच्चा भी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।