-
Advertisement

वो तो सज-धजकर कार में बैठने लगीं,लेकिन तभी कुछ ऐसा दिखा-सब हिल गए,वीडियो देखें
Last Updated on April 19, 2022 by sintu kumar
क्रिएटिविटी का कोई अंत नहीं,आज हम आपको जो वीडियो इस रपट के साथ दिखाने जा रहे हैं,उसे देखकर एक बारगी तो कोई भी चकरा जाएगा। वीडियो (Video) देखने के बाद शायद आप भी यही कहेंगे वाक्य क्रिएटिविटी का कोई अंत नहीं। वीडियो महिलाओं का है,वो एक कार की पिछली सीट पर बैठती नजर आ रही हैं। लेकिन जैसे ही वो कार (Car) चलने लगती है,तो दर्शकों को कार के अगले हिस्से की जगह कुछ और ही दिखता है। इस रपट का यहीं से टिवस्ट है,दरअसल वो कार है ही नहीं। उसका तो पिछला हिस्सा जुगाड़ से कार का लगाया व दिखाया गया है। खैर जो महिलाएं (Woman) कार की सवारी करने आई थी,वो सज-धजकर ऐसे आईं,जैसे लक्जरी कार में बैठकर शॉपिंग करने जा रही हों।
खैर वीडियो देखने के बाद आप सब समझ जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने बेड पर ही बना दी दीवार, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ महिलाएं सज-धजकर कार की पिछली सीट में सवार होती हैं। लेकिन पूरे कार का नजारा देखते ही अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए। चूंकि,कार के पीछे वाला हिस्सा ही बस कार की तरह था, बाकी हिस्सा बैलगाड़ी थी और एक शख्स बैलों को हांक भी रहा था। वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।