-
Advertisement
महिला ने बनाया ‘पॉपकॉर्न सलाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो हर चीज में रोमांच का एक अलग लेवल तलाशने की कोशिश करते हैं। काफी लोग खाने के साथ भी तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कई बार इन लोगों का ये एक्सपेरिमेंट (Experiment) कामयाब भी हो जाता है तो कई बार उनको लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता है। लोग खाने के साथ काफी कुछ अलग ट्राई करते हैं और ऐसा ही कुछ किया एक महिला ने। उसने सलाद के साथ कुछ ट्राई किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसकी बनाई चीज कुछ अलग है इसलिए लोग उसे जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- कॉकरोच से इतना डरती है पत्नी, अब तक बदलवा चुकी 18 घर, परेशान पति मांग रहा तलाक
https://twitter.com/gonordrike/status/1381415332921810952
यह भी पढ़ें :- Video: स्वीमिंग पूल में गिरी बॉल को लाने के लिए कुत्ते ने भिड़ाई जुगत देखकर सब रह गए दंग
दरअसल, इस महिला ने पॉपकॉर्न सलाद (Popcorn Salad) बनाया है। ये पॉपकॉर्न सलाद बनाने के लिए सबसे पहले महिला ने पॉपकॉर्न में मेयोनीज डाली और फिर उसको क्रीम से भर दिया गया। इस वीडियो को फूड नेटवर्क मौली ने शेयर किया है जिसको उन्होंने नाम दिया “क्रंची स्नैपपी पॉपकॉर्न सलाद”। इस नुस्खे के वायरल होने के बाद कई लोग इस डिश को अच्छा बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। कोई इसे “नरक से नुस्खा” और कोई “मानवता के खिलाफ अपराध” कह रहा है। एक ओर जहां लोगों ने पॉपकॉर्न सलाद की खूब आलोचना की, वहीं किसी ने उसको डिफेंड किया है। देखिए लोगों के रिएक्शन …
https://twitter.com/ChefJoJo60/status/1381591563126591493
I would not eat her cooking putting her hands all on the food pic.twitter.com/QPMjBSsutg
— C.Hill (@slave18934309) April 12, 2021