-
Advertisement
हिमाचल के 10 जिलों में बारिश, बर्फबारी का अलर्ट
शिमला। मौसम विभाग (Met Department) ने किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश (Himachal) के 10 जिलों में आंधी, बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बारिश से हालाकान प्रदेश के लोगों को पिछले 3 दिन से धूप निकलने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन यहां मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बारिश और बर्फबारी का दौर सप्ताहांत तक बना रहेगा।
उन्होंने बताया कि तेज धूप निकलने के बाद रात का तापमान 2 से 5 डिग्री ऊपर आया, लेकिन पारा अभी भी सामान्य से कम ही है। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है। लगातार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से शिमला का तापमान जून में गिरकर 9.6 डिग्री चला गया था। इससे पहले 1999 में न्यूनतम तापमान इतना कम दर्ज किया गया था।
कुल्लू में दोपहर बाद चला अंधड़
कुल्लू (Kullu) में सोमवार को दोपहर बाद अंधड़ चला। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंधड़ से फलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं शाम 4:00 बजे के बाद कुल्लू में बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश होने से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है। पीज साइट से उड़ान भरने के बाद एक पैराग्लाइडर (Paraglider) तूफान के चलते रास्ता भटक गया। पायलट ने ढालपुर में लेंडिंग करनी थी लेकिन तेज हवा के चलते पैराग्लाइडर ढालपुर में लेंडिंग नहीं कर पाया बल्कि गांधीनगर में एक बगीचे में जाकर उसने आपात लेडिंग की। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी तरह का हादसा नहीं हुआ।