-
Advertisement
तीन माह पहले बनी दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक दुर्घटना में हुई इस प्रकार के दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम छा गया है वहीं युवक की पत्नी जो मात्र 3 माह पहले ही दुल्हन बनी ,उसका सुहाग उजड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार सूरज (27) पुत्र दीपक कुमार जोगेंद्रनगर शहर का ही स्थाई निवासी था। जो मार्केटिंग का काम करता था। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे किसी काम के सिलसिले में घरमेहड़ जा रहा था। बाइक पर जा रहा सूरज जोगेंद्रनगर-मच्छयाल-सरकाघाट मार्ग में वार्ड नंबर-3 आदर्श कालोनी के पास स्किड होने हो गया और उसे सिर में गंभीर चोटें आई जिससे सड़क पर काफी खून बह गया।
यह भी पढ़ें- रोहड़ू में कॉलेज की छात्रा ने निगल लिया जहर, मानसिक रूप से थी परेशान
स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से युवक को अचेत अवस्था में सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर प्रीतम जरियाल ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।