-
Advertisement
कुल्लू में एक किलो से अधिक चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने चरस (Charas) के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। व्यक्ति के पास से एक किलो से भी ज्यादा चरस बरामद हुई है। पुलिस को यह सफलता मणिकर्ण घाटी में मिली है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मणिकर्ण क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी।
यह भी पढ़ें: डिजिटल बैंकिंग करते हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार
इसी दौरान पुलिस ने मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के कसोल के ग्राहण नामक स्थान पर जंगल से सड़क पर आए युवक को देखा। यह युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और वापस जंगल की तरफ लौटने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 24 वर्षीय राज ठाकुर के पास से पुलिस को एक किलो 5 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक मंडी जिले के चच्योट तहसील का रहने वाला है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक यह चरस की खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group