-
Advertisement
हिमाचलः दम घुटने से गई रामपुर के युवक की जान, कमरे के अंदर जलाई थी अंगीठी
हिमाचल प्रदेश में ठंड के प्रकोप के बीच एक युवक की दम घुटने से मौत( Death)का मामला सामने आया है। ये मामला सोलन जिले ( Solan Distt)का है और यहां पर रामपुर के युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि युवक ने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई थी, जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में सुमन नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि जौणाजी के साथ लगते चढ़ेच गांव में एक व्यक्ति कमरे में मृत पड़ा है। मृतक की पहचान चमन लाल ( 27), पुत्र जयराम, गांव मनुष, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में यहां दो मंजिला स्लेटपोश मकान में भड़की आग, जिंदा जला व्यक्ति
सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर हरीश ठाकुर के एक मंजिला मकान के कमरे में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया है। जांच में पाया गया कि युवक की मृत्यु अंगीठी की आग के चलते दम घुटने के कारण हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं, परिजनों द्वारा भी मौके पर पहुंच कर किसी भी तरह का अन्य संदेह मौत को लेकर नहीं जताया गया है। पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group