-
Advertisement
शिलाई में करंट लगने से युवक की गई जान, अंब में व्यक्ति की संदिग्ध मौत
शिलाई/ऊना। हिमाचल के सिरमौर जिला के शिलाई में एक 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। वहीं, जिला ऊना (Una) के अंब में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला सिरमौर (Sirmaur) के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोग में सामने आया है। यहां युवक अपने घर में कुछ बिजली का कार्य कर रहा था कि अचानक करंट की चपेट (Electric Shock) में आ गया। करंट लगने के बाद युवक अचेत होकर जमीन पर जा गिरा। जिसे परिजन बेहोशी की हालत में सीएचसी संगड़ाह लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र गुमान सिंह गांव जबयाली धार (पनोग) के तौर पर हुई है। एसडीएम शिलाई (SDM Shillai) हर्ष अमरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पनोग पंचायत के एक युवक की करंट लगने से मौत की सूचना मिली है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन (Nahan) भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से परिजनों को फौरी राहत दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal: कोरेक्स की दो खाली शीशी सहित झाड़ियों में मिला किशोर का शव, महिला ने लगाया फंदा
वहीं दूसरा मामला जिला ऊना के पुलिस थाना अंब के तहत कलरूही में सामने आया है। यहां हमीरपुर के एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान पुनीत कुमार पुत्र बेलीराम निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मौत के कारणों का पता किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्राला चालक पुनीत पिछले कल अपने साथी के साथ होशियारपुर में लकड़ी बेचने के लिए गया हुआ था। लकड़ी बेचने के बाद वापिस आते समय अंब के नजदीक कलरुही में उसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी। जिस पर उसने गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दिया, लेकिन जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसने अपने साथी से अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अस्पताल पहुंचने पर जब चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथी व परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group