-
Advertisement
हिमाचल: उफनती सतलुज नदी में कूद गया युवक, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
रामपुर बुशहर। हिमाचल के रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) को कु्ल्लू जिले से जोड़ने वाले जगातखाना पुल से सोमवार दोपहर एक युवक ने सतलुज नदी (Sutlej River) में छलांग लगा दी। युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला था और यहां घर-घर जाकर कालीन बेचने का काम करता था। युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में अभियान शुरू कर दिया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला सोमवार दोपहर बाद का है, जब युवक जगातखाना पुल से सतलुज नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव में कुछ ही दूरी तक युवक दिखाई दिया और इसके बाद उफनती नदी में लापता (Missing) हो गया।
यह भी पढ़ें: गोविंद सागर में डूबे बोट चालक की खोज शुरू, बीबीएमबी के गोताखोर कर रहे तलाश
इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की जानकारी जुटाई। पुलिस जांच में पता चला है कि नदी में कूदने वाला युवक जहांगीर (19) पुत्र बरकत अली गांव व डाकघर सदाबाग जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह यहां कालीन बेचने का काम कर रहा था। पुलिस लापता युवक (Missing Youth) की सतलुज नदी के किनारे तलाश कर रही है। मगर अभी तक उफान पर बह रही सतलुज नदी में युवक को तलाशने में मुश्किलें आ रही हैं। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश का 19 वर्षीय युवक जगातखाना पुल से नदी में कूदा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…