-
Advertisement
ऊना में सेना भर्ती के दौरान युवाओं का हंगामा, चंडीगढ़ -धर्मशाला हाइवे किया जाम
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के इंदिरा स्टेडियम में चल रही सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आए युवाओं ने सैन्य अधिकारियों पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप जड़ते हुए चंडीगढ़- धर्मशाला हाइवे ( Chandigarh – Dharamshala Highway) पर जाम लगाया। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की। सेना भर्ती में भाग लेने आए युवाओं का आरोप था कि भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ धोखा किया गया है।
यह भी पढ़ें: Budget Session: 5 हजार के चालान पर बोले सीएम जयराम- भय का माहौल नहीं बनना चाहिए
इन युवाओं का आरोप है कि वह सुबह 4:00 बजे से भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लाइनों में लगे थे। जबकि करीब 12:00 बजे दोपहर को उनका नंबर ग्राउंड टेस्ट के लिए आया। सैन्य अधिकारियों ने करीब 300 युवाओं को डेढ़-डेढ़ सौ के 2 ग्रुपों में बांटकर मैदान पर दौड़ लगवाई। लेकिन दौड़ को पूरा करने के लिए उन्हें अन्य जिलों के युवाओं की तुलना में कम समय दिया गया। लिहाजा उनके दो ग्रुपों में से मात्र एक युवा को ही सेना भर्ती ( Army recruitment) की आगामी प्रक्रियाओं के लिए चयनित किया गया। युवाओं का आरोप था कि सैन्य अधिकारी धक्के शाही कर रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवाओं ने मांग की है कि या तो इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाए या फिर उन्हें दोबारा से ग्राउंड टेस्ट( Ground test) के लिए मौका दिया जाए। ताकि वह पारदर्शी तरीके से नियमों के मुताबिक अपने आपको ग्राउंड में साबित कर सकें। युवाओं द्वारा लगाए गए चक्का जाम को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करते हुए उन्हें सड़कों से खदेड़ना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group