हिमाचल: रोजगार चाहिए तो 30 अप्रैल को आएं यहां, कैंपस साक्षात्कार से होगा चयन

आईटीआई शाहपुर और कोपड़ा में सजेगा रोजगार मेला, सैंकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी

हिमाचल: रोजगार चाहिए तो 30 अप्रैल को आएं यहां, कैंपस साक्षात्कार से होगा चयन

- Advertisement -

शाहपुर/ज्वालामुखी। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। 30 अप्रैल को कैपस साक्षात्कार से मल्टीनेशनल कंपनियां युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार देंगी। यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और महावीर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोपड़ा में आयोजित किए जाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मोहाली की निजी कंपनी कैपस साक्षात्कार (Campus Interview) के माध्यम से युवाओं को जॉब देगी। मोहाली की वाइब्राकास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में वह युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने फिटरए मशीनिस्टए प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और ऑटोमोबाइल व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।


यह भी पढ़ें:हिमाचल में सजेगा अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 80 कंपनियां करेंगी हजारों युवाओं की भर्ती

जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 30 अप्रैल को कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर 11850 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी देगी। इसके अलावा 1000 रुपए अटेंडेंस अलाउंस की सुविधा मिलेंगी। इसके लिए युवाओं को अपना 10वीं, 12वीं, तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां और 3 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:कौशल विकास निगम में 1800 युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, साइन हुआ MOU

आईटीआई कोपड़ा में 100 युवाओं का होगा चयन

इसी तरह से ज्वालामुखी में आईटीआई से एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स पास युवाओं को एक नहीं, बल्कि तीन-तीन रोजगार (Jobs) के मौके मिलेंगे। महावीर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोपड़ा (ITI Kopra) के प्रधानाचार्य समीर सिंह ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल, 2022 को रोजगार मेले (Job Fair) के माध्यम से तीन जानी-मानी कंपनियां इंडो फार्मा, ल्यूमिनस, ग्लेनमार्क अपनी दस्तक देगीं, जिससे हमारे प्रदेश के बेरोजगार युवकों को कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से कंपनी 100 योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में मोटर मैकेनिक टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, फिटर व इलेक्ट्रिशियन व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। इसके साथ साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा या डिग्री होल्डर युवाओं को भी लाभ मिलेगा। कैंपस साक्षात्कार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा।

कैंपस इंटरव्यू में वह युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने आईटीआई 2014 से 2022 तक किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एनसीवीटी या एससीवीटी से की हो तथा जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 50 प्रतिशत व आईटीआई की परीक्षा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों से पास किए हुए अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। कैंपस साक्षात्कार में कंपनी चयनित युवाओं को 9500 से 10500 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ साथ कंपनी की नीति के अनुसार अवकाश का प्रावधान है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | Campus Interview | Job Fair | jobs | Himachal Jobs | Himachal News | latest news | ITI Kopra | job interview | jobs in himachal | ITI Shahpur
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है