- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत कनैड़ क्षेत्र का एक 12 वर्षीय लड़का रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है वहीं परिजनों की शिकायत पर घनोटु पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। धनोटू पुलिस को दी गई शिकायत में कनैड़ निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा कनैड़ स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार सुबह 5 बजे उसका 12 वर्षीय बेटा सोनू कुमार घर से दौड़ लगाने के लिए निकला था लेकिन जब वह 10 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला. वही पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनैड़ निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा शनिवार सुबह दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी हर जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। वही उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि उसके बेटे को जल्द ढूंढा जाए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से भी आग्रह किया कि उनका बेटा कहीं भी किसी को दिखे तो उनके फोन नंबर 82193-78312 पर उन्हें सूचना दें। उधर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग को ढूंढने का हर प्रयास किया जाएगा।
- Advertisement -