- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना घातक होता जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसमें पांच लोगों की राजधानी शिमला (Shimla) जिला में मौतें हुई है। वहीं आज 1766 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल में इसके साथ ही एक्टिस केस की संख्या 15541 पहुंच गई है। हिमाचल में आज राहत की बात यह है कि आज 3035 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 62 हजार 087 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसमें से दो लाख 42 हजार 589 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3927 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
हिमाचल में आज सोलन जिला में सबसे अधिक 269 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से शिमला में 255, मंडी में 251, कांगड़ा में 252, ऊना में 183, बिलासपुर में 139, सिरमौर में 102, हमीरपुर में 105, कुल्लू में 92, किन्नौर में 72, चंबा में 26 और लाहुल स्पीति जिला में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। इसमें अकेले शिमला जिला से दो साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं सोलन और मंडी से दो दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि कांगड़ा और हमीरपुर में भी एक एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
- Advertisement -