-
Advertisement

मनाली में आधी रात को हमटा के जंगल से रेस्क्यू किए दिल्ली के 3 पर्यटक
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के पर्य़टक स्थल मनाली के तहत हामटा के जंगलों में बर्फ में फंसे दिल्ली के 3 पर्यटकों (3 Tourists) को सकुशल रेस्क्यू किया। ये पर्य़टक बिना किसी स्थानीय गाइड के ट्रैकिंग पर निकले थे और बर्फ के बीच जंगलों में रास्ता भटक गए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह(SP Kullu Gaurav Singh)ने बताया कि मनाली थाना( Manali Police Station) में रात को कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि हामटा के पास कुछ पर्यटक रास्ता भूल गए हैं और वे बर्फ के बीच जंगल में फंसे हुए हैं। इस पर मुख्यआरक्षी राजेश के नेतृत्व में एक टीम हामटा पास के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने रात भर सैथन, पानडू रोपा , डैम साइट आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाया और फिर हामटा जंगल से 3 सैलानियों को रेस्क्यू किया गया।
यह भी पढ़ें :- बर्फबारी के बीच Atal Tunnel Rohtang के साउथ पोर्टल में फंसे 300 Tourists आधी रात को रेस्क्यू
पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की सहायता से सैथन नाला से करीब डेढ-दो किलोमीटर नीचे हामटा जंगल में बर्फ के बीच फंसे थे। इन सभी को सुरक्षित रेस्कयू किया गया। शाहिद( 32) पुत्र मनीर अली निवासी करोल बाग नई दिल्ली -5, इमरान खान ( 22) पुत्र फिरोज खान निवासी करोल बाग नई दिल्ली व रेहान (12) पुत्र रजाक अली निवासी राजस्थान को सुरक्षित मनाली लाया व इनके होटल तक पहुंचाया। एसपी कुल्लू ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय गाइड की मदद से ही जाएं और वक्त रहते वापस आ जाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page