-
Advertisement
#Una में नर्सिंग कॉलेज की 32 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में आज 44 केस
शिमला/ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (#Una) के हरोली उपमंडल के बढ़ेड़ा स्थित हिमकैप्स नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) की 6 छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद आज इसी कॉलेज की 32 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। स्वास्थ्य खंड हरोली की टीम ने कॉलेज कैंपस में पहुंच कर पूरे स्टाफ और सभी छात्राओं के टेस्ट किए थे जिनमें से आज 32 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। अब इस कॉलेज की कुल 38 छात्राएं पॉजीटिव पाई गई हैं। कॉलेज कैंपस को कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया चली हुई है और इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की धुकधुकी भी बढ़ गई है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आई छात्राओं को कॉलेज के होस्टल में ही आइसोलेट (Isolate) किया गया है और उनके इलाज को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर! अब फिर से बिना दर्शकों के होंगे सभी T20 मैच, टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे
हिमाचल में अब तक कोरोना के 44 मामले सामने आए हैं। ऊना में सबसे अधिक 32, शिमला (Shimla) में पांच, सोलन में तीन, कांगड़ा (Kangra) में दो, चंबा व सिरमौर (Sirmaur) में एक-एक मामला आया है। वहीं, आज 55 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। ऊना में 18, कांगड़ा में 15, शिमला व सिरमौर में 6-6, सोलन में पांच, मंडी में चार व कुल्लू में एक ठीक हुआ है। मंडी में एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 59,762 पहुंच गया है। अभी 713 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 58,037 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 998 की जान गई है।