-
Advertisement

हिमाचल में 4 एचपीएस अधिकारी किए इधर- उधर, एएसपी मंडी को जंगलबेरी भेजा
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज चार एचपीपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इन में एएसपी मंडी राजेश कुमार को एएसपी चौथी आईआरबीएन जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है। डीएसपी आईआरबीएन जंगलबेरी मनोज कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, एसडीपीओ जवाली सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी एचपीएपी जुन्गा शिमला और डीएसपी पहली आईआरबीएन बनगढ़ ऊना देव राज को डीएसपी मुख्यालय मंडी तैनात किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags